दुर्ग । जल मड़ई के अंतर्गत पौधरोपण के साथ ही जल संरक्षण के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला पंचायत व जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायत उमरपोटी, खोपली, मचांदुर में जल मड़ई का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि जल है तो कल है, क्योंकि पानी के बिना पृथ्वी पर किसी का भी जीवित रहना असंभव है। उन्होंने कहा कि गांव में जब पहले मेला मड़ई होता है तो बाहर काम करने गए गांव के व्यक्ति सगा संबंधित सभी आते हैं और एक-दूसरे से मेल मिलाप कर मिलजुलकर गांव का हाल चाल जानने के साथ उसके विकास पर चर्चा करते हैं। इसी तरह जल मड़ई का उद्देश्य पानी की बर्बादी को कम करना और उसके कुशल उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए बनाने की अपील की। जल मड़ई में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। जल प्रहरी नीरज वानखेड़े ने वर्षा जल को सहेजने मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष पुष्पा यादव मौजूद थे।