दुर्ग| दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड 57 उरला संगम चौक, वार्ड क्रमांक 4 गया नगर और सिविल लाइन मानस भवन के पास, वार्ड 20 क्षेत्र के अलावा अनेक वार्ड के नुक्कड़ों की सफाई करके जीवीपी सफाई स्थानों पर नो जीवीपी पॉइंट का बोर्ड लगाया। इसमें स्पष्ट लिखा है कि खुले में कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध है, ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह यह चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। अब सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते पाए जाने पर 500 से 1000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है। निगम की टीम ने लोगों से संग्राहक वाहन में ही कचरा डालने की अपील की। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि सड़क किनारे फल दुकानदार फलों का छिलका डस्टबिन में डालें।