हेमंत पाल-कुणाल दुबे पर KPS ने दर्ज करवाई थी FIR,गिरफ्तार करने घर पहुंची थी पुलिस

Spread the love

राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाने में आज NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे अपनी गिरफ्तारी देंगे। कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन नेताओं पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसकर शिक्षा विभाग और संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था।

स्कुल प्रबंधन ने 8 जून को ये FIR दर्ज करवाया था।

NSUI प्रदर्शन (फाइल फोटो)
NSUI प्रदर्शन (फाइल फोटो)

NSUI नेताओं के घर आज गई थी पुलिस

लगभग एक महीने पहली हुई FIR पर कार्यवाही करते हुए न्यू राजेंद्र थाने की ओर से इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई थी। जिसके बाद दोनों नेताओं ने थाने आकार गिरफ्तारी देने की बात कही है, दोनों NSUI दोपहर लगभग 1 बजे अपनी गिरफ्तारी देंगे।

NSUI प्रदर्शन (फाइल फोटो)
NSUI प्रदर्शन (फाइल फोटो)

जानिए क्या है पूरा विवाद

पिछले कुछ दिनों से NSUI के कार्यकर्ता गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में कृष्णा किड्स एकेडमी की ओर से सुन्दर नगर, राजेन्द्र नगर और शैलेन्द्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है। उनकी मान्यता नहीं है। वहीं, स्कूलों में फीस नियामक और RTE अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है।

कृष्णा किड एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने शिकायत में बताया कि, 6 जून की दोपहर NSUI कार्यकर्ता स्कूल परिसर के जबरदस्ती घुस आए। उस दौरान स्कूल में हेड मास्टर समेत स्टाफ मौजूद थे। विकास तिवारी और उनके साथ पहुंचे लोग संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा करते हुए गाली-गलौज भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *