श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए बड़े आतंकी हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले में 3 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है, नकी तलाश मचेड़ी और बिलावर के जंगलों में की जा रही है। सेना का आशंका है कि स्थानीय गाइड की मदद से आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस बीच, पाकिस्तान की एक और करतूत सामने आई है।
कश्मीर टाइगर्स ने ली कठुआ हमले की जिम्मेदारी
वहीं, देर रात कश्मीर टाइगर्स नामक संगठन ने कठुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। यह जैश के मुखौटा संगठन बताया जा रहा है। हमले में जेसीओ समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हुए हैं। वहीं, पांच अन्य घायलों का उपचार जारी है।