यूजी फर्स्ट ईयर:दूसरी लिस्ट में कटऑफ 82 से 65 पर पहुंचा, 13 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन

Spread the love

रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मंगलवार, 9 जुलाई को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में अनारक्षित (यूआर) कटऑफ इस बार भी ज्यादा रहा।

बीएससी मैथ्स के लिए लिए छत्तीसगढ़ कॉलेज, सिविल लाइंस में कटऑफ 78 परसेंट, ​डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में 76.4 और साइंस कॉलेज में 65 परसेंट रहा। दूसरी लिस्ट के अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों में से ​जिन्हें बारहवीं में इतने नंबर मिले हैं, केवल उन छात्रों को ही इन कॉलेजों में बीएससी मैथ्स की सीटें अलॉट हुई है। बायो का कटऑफ 65 परसेंट पर पहुंच गया। पहली लिस्ट में यह 80 प्रतिशत से अधिक था।

रविवि से जुड़े करीब डेढ़ सौ कॉलेज हैं। यहां यूजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए बारहवीं के नंबरों को आधार बनाकर मेरिट लिस्ट जारी की गई। इसके जारी होने के बाद कॉलेजों में प्रवेश भी शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डिग्री गर्ल्स) रायपुर में बायो (केमिस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी) का कटऑफ 76.6 परसेंट रहा। इसी तरह छत्तीसगढ़ कॉलेज में 70.1 परसेंट और साइंस कॉलेज में 65.83 परसेंट नंबर पाने वालों को भी एडमिशन मिलेगा।

पहली लिस्ट में सिर्फ 15 से 18% एडमिशन

इस बार पहली लिस्ट जारी होने के बाद सिर्फ 15 से 18 फीसदी छात्रों ने एडमिशन लिया है। इसे लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि ऑनलाइन आवेदन में 7 कॉलेजों का ऑप्शन दिया गया था। अधिकांश छात्रों ने 5 से 7 कॉलेजों का विकल्प चुना है। इस वजह से कई कॉलेजों की मेरिट लिस्ट में लगभग एक जैसे छात्रों में नाम आए।

लिस्ट के अनुसार छात्र का किसी एक जगह ही एडमिशन लेना होगा। इसके अलावा एडमिशन धीमा होने के अन्य कारण भी सामने आ रहे हैं। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब डेढ़ सौ कॅालेज हैं। यहां यूजी की करीब 42 हजार सीटें हैं। इनमें शहर के प्रमुख शासकीय कॉलेज जैसे, साइंस कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी समेत अन्य कॉलेजों में साइंस, कामर्स, आर्ट्स के कटऑफ में थोड़ा ही अंतर रहा है। इस बार फर्स्ट ईयर में 31 जुलाई तक प्रवेश होंगे। पहले, 14 अगस्त तक एडमिशन दिए जाते हैं। इस तरह से यूजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के 14 दिन कम किए गए है।

इस बार दो लिस्ट ही जारी होगी

यूजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन मंगाए गए थे। इस बार यूनिवर्सिटी स्तर पर दो लिस्ट ही जारी होगी। पहली लिस्ट 26 जून को जारी की गई। दूसरी 8 जुलाई को जारी होगी। इसके अनुसार एक सप्ताह तक प्रवेश होंगे। सीटें खाली रहने की स्थिति में 15 जुलाई से 25 जुलाई कॉलेज तक अपने स्तर पर एडमिशन देंगे। जबकि कुलपति की अनुमति से 26 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रवेश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *