दुर्ग में अब चौक-चौराहों में लगेंगे गुंडे-बदमाशों की फोटो

Spread the love

दुर्ग। अब तक जिले के थानों में आपने वहां के निगरानी और गुंडे बदमाशों की फोटो लगी देखी होगी, लेकिन दुर्ग जिले के चौक चौराहों में भी इनके फोटो लगाए जाएंगे। दुर्ग के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आदेश दिया है कि सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक चराहों में वहां के निगरानी और गुंडा बदमाशों की फोटो वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं।

दुर्ग एसपी ने जिले के गुंडे बदमाशों की दबंगई खत्म करने के लिए जिले के हर थानों के बाद अब चौक-चौराहों में भी गुंडे बदमाशों के फोटो वाले होर्डिंग लगेंगे के निर्देश दिए हैं। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि ऐसा करने से अपराधियों की सामाजिक छवि लोगों के सामने आएगी। साथ ही इससे अपराधियों को सबक मिलेगा कि यदि उन्होंने सही काम किया होता तो उनकी फोटो यहां नहीं होती।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि थानों में गुंडे बदमाशों की सूची को अपडेट करने के साथ ही उनके फोटो के बड़े होर्डिंग्स बनाकर थाना कैंपस में लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे अपराधी अपराध करने से पहले सोचे कि उसकी छवि कैसी बनेगी। वहीं गुंडे बदमाशों ने जिस क्षेत्र में दहशत बनाई है, उसी एरिया के चौक-चौराहों में भी उसकी होडिग्स लगाई जाएगी ताकि लोगों के बीच उनकी दहशत खत्म हो और सामाजिक छवि खराब होने के डर से वे भी सुधर जाएं।

अपनी फोटो हटाने के जुगाड़ में लगे गुंडे बदमाश

एसपी के इस नए आदेश के बाद से शहर के गुंडे और बदमाशों में हड़कंप मच गया है। वो अब अपनी फोटो हटवाने के जुगाड़ में लग गए हैं। हालाकि एसपी जितेन्द्र शुक्ला लगातार मीटिंग लेकर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों के आवेदन फोटो हटवाने के लिए आए हैं वो यह देखेंगे कि उसने कितने समय से अपराध नहीं किया है और उसकी छवि में सुधार आया है या नहीं।

दीपक नेपाली और मथुरा जैसे बड़े बदमाशों की फोटो भी लगेगी चौराहों में

जिले में 527 गुंडा बदमाशों की लिस्ट

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 527 गुंडा बदमाश हैं। इसमें से 446 हाजिर हैं और 38 जेल में हैं। वहीं 43 बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इन सभी की फोटो और नाम के साथ इनका होर्डिंग लगाएगी।

23 थानों में अपराधियों की फोटो वाले होर्डिंग लगे

दुर्ग जिले के 23 थानों में अपराधियों के फोटो वाले होडिंग्स लग चुके हैं। बाकी थानों में होर्डिंग बनने दे दिया गया है। सबसे अधिक गुंडा बदमाशों वाले थाना क्षेत्र की बात करें तो इसमें दुर्ग कोतवाली थाना का नाम पहले आता है। इसके साथ ही मोहननगर, भिलाई में छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, नंदिनी और वैशालीनगर में भी अपराधियों की संख्या काफी अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *