दुर्ग में चलती कार में लगी आग, भागे सवार

Spread the love

दुर्ग।  जिले में धमधा नाका एफसीआई गोदाम के सामने एक चलती इंडिका कार में आग लग गई। कार से लपटें निकलता देख उसमें सवार सभी लोग भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। डीजल से चलने वाली कार में आग लगने की वजह ओवर हीटिंग बताई जा रही है। घटना बुधवार रात 9 बजे के आसपास की है।

प्रत्यक्षदर्शी अनिमेश जायसवाल ने बताया कि वो अपनी कार दुर्ग से धमधा नाका की तरफ जा रहा था। जैसे ही एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा उसने एक कार को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा। कार के पास ही कई ट्रक भी खड़े थे। आग इतनी तेज थी कि उसने एक ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

समय रहते आग पर पाया काबू

दमकल कर्मियों ने पानी से कार को समय रहते बुझा लिया। यदि ये आग और भड़कती तो वहां खड़े कई ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लेती। गनीमत रही कि कार की आग ट्रक में मामूली ही लगी थी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया था। इससे ना सिर्फ बड़ी अनहोनी बल्कि जानमाल को भी बचाया जा सका है।

आग लगने का कारण ओवर हीटिंग

अग्निशमन विभाग ने बताया कि डीजल चलित कार में आग ओवर हीटिंग की वजह से लगी होगी। कार में कूलेंट या पानी ना होने से इंजन इतना गर्म हो गया कि पहले उसमें से धुंआ निकला और फिर आग पकड़ ली। कार में जिस समय आग लगी उसमें दो से तीन लोग सवार थे। सभी कार से उतर कर भाग गए। कार किसकी है पुलिस पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *