दुर्ग। जिले के धमधा थाना अंतर्गत सिरना भाठा गांव में एक महिला की 40 फिट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर SDRF दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला। बता दें कि महिला का शव दो दिन पहले का है। फिलहाल धमधा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि सिरना भाठा गांव के एक कुएं में महिला का शव पड़ा हुआ है। शाम हो जाने से टीम रात में नहीं गई। गुरुवार सुबह टीम के लोग वहां पहुंचे। वो लोग कुएं में नीचे उतरे इसके बाद महिला के शव को रस्सी से बांधकर ऊपर निकाला गया।

दो दिनों से घर से गायब थी महिला
मृतिका की पहचान गीता गौरैया पिता मोहन गौरैया (45) निवासी ग्राम सिरना भाठा थाना धमधा के रूप में हुई। उसके परिजनों ने बताया कि वो दो दिनों से घर से गायब थी। मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों ने उसे काफी खोजा भी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों की शिकायत पर धमधा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
शराब के नशे में गिरने का अंदेशा
धमधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गीता गौरया मानसिक रूप से कमजोर थी और शराब पीने की आदी थी। दो दिन पहले भी वो शराब के नशे में घर से निकली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि नशे की हालत में वो कुएं के पास गई होगी और कुंए में गिरने से उसकी मौत हो गई। दो दिन बाद जब शव पानी के ऊपर आया तो लोगों ने उसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।