भिलाई में चलती ट्रेन से गिरा युवक

Spread the love

भिलाई।  छत्तीसगढ़ के भिलाई में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे दुर्ग रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की पहचान धर्मेंद्र सतनामी (18) के रूप में हुई है। वो जांजगीर चांपा जिले के खैरमुड़ा गांव का रहने वाला है। झांसी में रोजी मजदूरी करने गया था। झांसी से ट्रेन में बैठकर खरसिया जाते समय हादसे का शिकार हो गया।

पैर फिसलने से गिरा युवक

बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह जैसे ही ट्रेन भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। इस दौरान ट्रेन धीमी होने पर वह गेट से बाहर देखने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो नीचे गिर गया। इसके बाद लोगों ने शोर मचाया। जिससे ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया।

इस दौरान यात्रियों ने घायल धर्मेंद्र को उठाया और डायल-112 की मदद से उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *