शहीद परिवार की समस्याओं का हर संभव निराकरण होगा : गर्ग

Spread the love

भिलाई। दुर्ग रेंज के पुलिस के लिए बुधवार को शहीद सेल का गठन किया गया। इसके साथ ही आईजी गर्ग ने सेक्टर-6 कंट्रोल रूम में रेंज स्तरीय बैठक ली। इसमें उन्होंने शहीदों की समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। शहीद परिवार के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की। शहीदों के परिजनों से खुद मिले और दूसरे जिलों के शहीदों के परिजनों ऑनलाइन चर्चा की। इसका उद्देश्य शहीद परिवारों की समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं को समझना और उनका समाधान निकालना था। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसे वीर परिवार हैं। इन परिवारों की सेवा और सहयोग करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में शहीद परिवारों ने समस्याएं बताई और सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस शहीद सेल में शहीद परिवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर महीने बैठक की जाएगी। समस्याओं का निराकरण जिला और रेंज स्तर पर किया जाएगा। उच्च स्तरीय मदद के लिए प्रकरण को पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में एसपी बालोद एसआर भगत, एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू वर्चुअल जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *