रायपुर। शहर के युवा जल्द ही मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ सीधा कारोबार कर सकेंगे। इतना ही नहीं वे खुद का नया व्यापार शुरू करने के लिए स्टार्ट अप कंपनियां भी शुरू कर सकेंगे। इसके लिए जयस्तंभ चौक और भाठागांव बस स्टैंड के तीसरे फ्लोर पर नया स्टार्ट अप सेंटर बनाया जा रहा है। यहां युवाओं के लिए हर तरह की सुविधाएं होंगी।
कंप्यूटर, वाई-फाई, एक्सपर्ट समेत सभी तरह की सुविधाएं युवाओं को इस सेंटर से मिलेंगी। रायपुर में अभी तक ऐसा सेंटर केवल सिटी सेंटर मॉल में बनाया गया था, लेकिन शॉपिंग मॉल का हैंडओवर नागपुर की कंपनी को मिलने के बाद से ही यह सेंटर विवादों में घिर गया है। यही वजह है कि दो नई जगहों पर नए स्टार्ट अप सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रशासन और निगम के अफसरों ने मिलकर यह योजना तैयार की है। इस पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पुराना बस स्टैंड की मल्टीलेवल पार्किंग में नए स्टार्ट अप सेंटर का सेटअप भी तैयार हो गया है। इस सेंटर को डेवलप करने के लिए छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने भी 12 लाख रुपए दिए हैं। उनके इस फंड से वर्क स्क्रीन, प्रवेश द्वार, रिसेप्शन काउंटर, लाइटिंग, कारपेट ग्रास समेत कई काम किए गए हैं। सेंटर बनाने का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है।
सेंटर को और बेहतर कैसे बनाएं मांग रहे हैं सभी से सुझाव
निगम अफसरों ने बताया कि स्टार्ट अप सेंटर को और बेहतर बनाने के लिए एक्सपर्ट के साथ युवाओं से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। इसके लिए कई स्टार्ट अप कंपनियों को आमंत्रित कर 10-10 दिन की वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप के बाद जो भी सुझाव मिल रहे हैं उस पर मंथन किया जा रहा है ताकि युवा इन सेंटरों से नया कारोबार शुरू करने के साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे युवाओं को भी रोजगार दे सकें। प्रशासन और निगम ने जब महिलाओं से स्टार्ट अप के लिए आवेदन मंगाए थे तब 300 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया था। इसमें 30 महिलाओं को सेंटर में काम करने चयनित कर लिया गया है।
एक्सपर्ट जुड़े, लगातार दे रहे ट्रेनिंग बता रहे काम करने का तरीका
स्टार्ट अप सेंटर को शुरू करने के साथ ही इसमें काम करने वाले युवाओं को नामी कंपनी चलाने वाले ट्रेंड भी कर रहे हैं। अभी समय-समय पर यू क्लीन की गुंजन तनेजा, गूगल से नुपूर वर्मा, वी फाउंडर सर्कल से भावना भटनागर, मैत्री स्कूल से रजत मिश्रा, इंटोरेट से अनन्या नारंग, फ्लिपकार्ट प्लस से कंचन मिश्रा, डॉक्टर वैद्य से अर्जुन वैद्य, डंजो से अंकुर अग्रवाल आदि युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कैसे एक एप या दूसरी नई चीजों से खुद का कारोबार शुरू किया जा सकता है।
शहर में दो नए स्टार्ट अप सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इसमें युवाओं को नया कारोबार शुरू करने के साथ ही नई कंपनी खोलने के लिए सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। महानगरों की तर्ज पर उन्हें हर तरह की हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। -अबिनाश मिश्रा, कमिश्नर नगर निगम