आयकर विभाग:सूरी नए मुख्य आयकर आयुक्त होंगे, एक्का का तबादला ओडिशा

Spread the love

रायपुर। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर विभाग के 9 आला अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। प्रणीत महल सूरी रायपुर एमपी-सीजी के नए मुख्य आयकर आयुक्त होंगे। वे एडिशनल चार्ज के रूप में यह जिम्मेदारी निभाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का का तबादला ओडिशा कर दिया गया है। वे लगभग दो साल से यहां पदस्थ थे। सूरी इंदौर के सीसीआईटी हैं।

रायपुर कमिश्ररी तथा एमपी-सीजी से स्थानांतरित अधिकारियों में संजीव भगत को मुंबई, सुधांशु शेखर को प. बंगाल, हर्षित दिलीप को पुणे, महेश पमनानी को मुंबई, राजेश गुप्ता, नरेश चंद्र तथा रवि मल्होत्रा को उत्तरप्रदेश, सत्य प्रकाश शर्मा और एनसी राय चौधरी को दिल्ली, सुरजीत नेन को नार्थ – वेस्ट, धर्म सिंह मीणा को राजस्थान, शाहजहां नंद को बिहार, मो. नूह सिद्दकी को नार्थ -वेस्ट, अनीता खड़से को नागपुर, विनय कुमार को दिल्ली और केशव कुमार को पं. बंगाल भेजा गया है। बोर्ड ने 250 अधिकारियों का स्थानांतरण किया। एमपी-सीजी आने वाले अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्तों में विपुल चौधरी गुजरात, भरत शेगांवकर पुणे, नरेंद्र प्रसाद मुंबई, अनुभा टाह दिल्ली शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *