नई दिल्ली। वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष बीएस धनोआ ने एक बार कहा था, अगर कोई क्रिकेट टीम 11 की जगह 7 खिलाड़ियों के साथ मैच खेले तो क्या होगा। धनोआ बात क्रिकेट की कह रहे थे, लेकिन उनका निशाना वायुसेना में हथियारों की कमी तरफ था। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सरकार अब हथियारों की खरीद के उनके निर्माण पर भी जोर दे रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार रक्षा बजट में सरकार इंडस्ट्री दमदार हथियार दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष रक्षा बजट में कटौती और अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रहा है। ऐसे इस बजट में सरकार की ओर से बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए होने वाले एलान पर सभी की निगाहें रहेंगी।