छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मानसिक रोगी ने ASI सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेन्दु साहू को चाकू मारकर घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था, जिसकी सूचना पर आमानाका पुलिस पहुंची थी, तभी युवक ने अटैक कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घायल ASI और आरक्षक का भी इलाज चल रहा है।
अस्पताल में मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है। वह बीरगांव उरला का निवासी है। उसके पिता और परिजन एम्स अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर भीड़-भाड़ वाले स्थान में चला गया।
ओम प्रकाश शाह अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डराने लगा, जिससे अस्पताल परिसर में हडकंप मंच गया। मानसिक रोगी ओमप्रकाश काफी उपद्रव कर रहा था। ऐसे में अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके परिजन डर कर इधर-उधर भाग रहे थे।
पुलिसवालों ने छीना चाकू
पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार मरीज के हाथ में चाकू था। ऐसे में वह गंभीर अपराध कर सकता था। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे घेर लिया और चाकू छीन लिया। मानसिक रूप से बीमार मरीज को पकड़कर काबू कर लिया गया।