छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने अपने आधे से ज्यादा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें कुछ की पदस्थापना में बदलाव किया गया है। कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। BSP प्रबंधन ने तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारी के आदेश जारी किए हैं। लिस्ट के मुताबिक बीएसपी टाउनशिप में लंबे समय से जीएम इंचार्ज टीएसडी की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय शर्मा को जीएम स्पोर्ट्स, कल्चरल की जिम्मेदारी दी गई है। वह अब सीजीएम एचआर को रिपोर्ट करेंगे। वहीं जीएम एचआर-नॉन वर्क्स एंड माइंस सूरज कुमार सोनी को जीएम एचआर वर्क्स की जिम्मेदारी दी गई है।
छुट्टी पर जा रही हैं शीजा मैथ्यू
जीएम एचआर वर्क्स की कुर्सी पर बैठने वाली शीजा मैथ्यू 15 जुलाई से छुट्टी पर जा रही हैं। इसलिए इनके स्थान पर सूरज सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जीएम एचआर-आईआर एंड सीएलसी जेएन ठाकुर को नई जिम्मेदारी के रूप में जीएम एचआर नॉन वर्क्स एंड माइंस का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
आईआर एंड सीएलसी में हाल ही प्रमोशन पाने वाले विकास चंद्रा को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल विकास चंद्रा जेएन ठाकुर को ही रिपोर्ट करेंगे।
जीएम एचआर-मेडिकल आर रंजनी अब जीएम एचआर नॉन वर्क्स का कामकाज मेडिकल के साथ देखती रहेंगी। जीएम एलएंडए का दायित्व सौमिक डे को सौंपा गया है। अब तक यह विभाग जीएम एलएंडए एंड पीआर जैकब कुरियन के पास था। सौमिक डे, जैकब कुरियन को ही रिपोर्ट करेंगे।