CISF का सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टील-प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ : भिलाई में धर्मकांटा के पास पहुंचकर करने लगा गाली गलौज, खिड़की का कांच तोड़ा…!!

Spread the love

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर CISF का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक मानसिक रोगी घुस गया। इस दौरान वह अंदर बने धर्मकांटा के पास पहुंचा और वहां कर्मिचारियों से गाली गलौज कर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद से प्लांट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, टीएंडडी में वर्कस्टेशन धर्म कांटा में रात करीब साढ़े 8 बजे एक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। वहां काम कर रहे कर्मचारी उसे अचानक देखकर चौंक गए। इससे पहले की वो सीआईएसएफ के जवान को बुलाते युवक ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उसे वहां से जाने और गाली न देने की बात कही।

दरवाजे खिड़कियों में लगे कांच को तोड़ डाला

उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो वह भड़क गया। एक राडनुमा चीज उठाया और दरवाजे खिड़कियों में लगे कांच को तोड़ डाला। यह देख अंदर बैठे कर्मचारी शोर मचाते हुए वहां से बाहर भागे। इसके बाद इसकी सूचना CISF को दी गई।

सीएसएसएफ के जवान वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार होने के चलते आरोपी कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी भट्ठी पुलिस को दी गई।

500 मीटर में चेकपोस्ट, फिर भी हो गई तोड़फोड़

भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा के लिए CISF की बड़ी फोर्स लगी हुई है, लेकिन सुरक्षा में इस कदर लापरवाही हो रही है कि यहां प्लांट के अंदर कोई भी घुस जा रहा है। हालत यह है कि जिस धर्मकांटा में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ की वहां से मात्र 500 मीटर की दूर पर सीआईएसएफ का चेकपोस्ट है, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।

बीएसपी कर्मचारियों में नाराजगी

घटना के बाद से BSP के कर्मचारियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट CISF जैसी कड़ी सुरक्षा के बीच है। इसके बाद भी यहां सुरक्षा इतनी लापरवाही बरती जा रही है कि कोई प्लांट के अंदर आ जा रहा है।

पिछले हफ्ते भी यहां एक युवक चोरी से घुसा और तार के बीच फंस जाने से उसकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं पिछले साल यहां से 32 लाख रुपए की मैग्नेटिक क्वाइल तक चोरी हो गई और फोर्स को पता तक नहीं चला। ऐसी लगातार घटना होने से कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर काफी रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *