भिलाई। शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद चौराहों से हटाए गए ट्रैफिक सिग्नल नए सिरे से लगाए जा रहे हैं। सुपेला चौक में सिग्नल लगाने का काम पूरा भी हो चुका है। अब चंद्रा मौर्या टॉकीज चौक और कुम्हारी चौक में सिग्नल लगाने की तैयारी है। इसके बाद इन चौराहों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
फ्लाई ओवर के निर्माण के पहले भिलाई में राजमार्ग के सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। निर्माण होने के बाद इन सिग्नल्स को हटा दिया गया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी भी लगाना बंद कर दिया गया। फ्लाई ओवर बनने के बाद भारी वाहन आवागमन के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे। लेकिन लोकल ट्रैफिक फ्लाई ओवर के नीचे सड़क का ही इस्तेमाल कर रहे है।
भिलाई के सुपेला में लगा, दो और चौक में लगाने की तैयारी फ्लाई ओवर के नीचे मार्ग पर चलने वाले वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए सुपेला चौक में सिग्नल लगाने का पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब चंद्रा मौर्या टॉकीज और उसके बाद कुम्हारी चौक में सिग्नल लगाए जाने की तैयारी है। ये तीनों चौक में लोकल ट्रैफिक सबसे अधिक रहता है।
इससे हादसों पर अंकुश लगेगा ^ सुपेला चौक, चंद्रा मौर्या टॉकीज चौक और कुम्हारी चौक में लोकल वाहन नियंत्रित ढंग से चल रहे है। जिसके कारण हादसे हो रहे हैं या होने की आशंका बनी रहती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। सतीष ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक
इन चौराहों पर ट्रैफिक के कारण पहले से ही सिग्नल लगे हुए हैं भारी वाहन नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक से बायपास रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए दुर्ग शहर में ट्रैफिक का प्रेशर इतना अधिक नहीं है, जो भी है वह लोकल ट्रैफिक का ही है। लिहाजा यहां न को फ्लाई ओवर बनाया गया है न ही सिग्नल हटाए गए। वहीं भिलाई में पावर हाउस चौक और डबरा पारा चौक का एरिया काफी बड़ा है।