छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद सोमवार को फिर से आसमान पूरी तरह सूखा रहा। कहीं भी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। उल्टे सुबह से ही तेज धूप निकलने से गर्मी और उमस काफी बढ़ गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई, जबकि मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश के संकेत दिए थे, लेकिन बारिश न होकर धूप खिली रही। दुर्ग जिले के बात करें तो यहां पिछले तीन दिन लगातार शाम को बारिश हुई। इससे ठंडक हो जा रही थी, लेकिन सोमवार को बादल पूरी तरह से साफ रहे और तेज धूप भी निकली थी। इससे तापमान बढ़ने के साथ साथ उमस भी काफी बढ़ी। दिन भर हवा ना चलने से लोग पसीना पोंछते नजर आए।
गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना
तापमान की बात करें तो दुर्ग जिले का 27 डिग्री से बढ़कर फिर से 30 डिग्री पार कर गया। दुर्ग जिले के अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेट तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक दुर्ग जिले में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
जिले में अब तक 160.9 मिमी बारिश
दुर्ग जिले में 1 जून से 15 जुलाई तक 160.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 286.2 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 93.4 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील दुर्ग में 110.0 मिमी, तहसील धमधा में 126.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 150.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 197.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 15 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 2.6 मिमी, तहसील पाटन में 3.2 मिमी, तहसील बोरी में 13.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 9.2 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।