रायपुर। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री ने मंगलवार को बैठक ली। बैठक में रायपुर SSP भी मौजूद रहे। बैठक का असर रहा कि शहर के अलग-अलग इलाकों के 150 से अधिक चाकूबाजों को थाने लाया गया, फिर इन्हें जमकर लताड़ लगाई गई।
बताया जा रहा है कि इनमें से 6 से ज्यादा चाकूबाजों के पास से हथियार मिले तो पुलिस ने उन्हें आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया। साथ ही करीब 40 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत एक्शन लिया गया।
चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं बदमाश
शुक्रवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाके के बदमाशों को संबंधित थाना में तलब किया था, जिसने आने में आनाकानी की उसे सरकारी गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वह बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं। इन बदमाशों का इलाके में काफी खौफ है।
अफसरों ने कई आरोपियों से पूछा कि अंतिम बार जेल कब गए थे। जवाब में बदमाशों ने अलग-अलग समय का जिक्र किया, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए कहा है। पुलिस ने आरोपियों को कहा कि जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाए तो वे तत्काल उपस्थित हो जाए। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।