छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में औसत से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई हो, लेकिन आने वाले 4 दिनों में जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग सहित 4 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। यह बारिश 18 से 21 जुलाई तक होगी। दुर्ग जिले में पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन कुछ देर के लिए खंड वर्षा होने और फिर बंद हो जाने से लोगों को गर्मी और उमस से निजात नहीं मिल पा रही है। जबकि मौसम विभाग लगातार यहां अच्छी बारिश के संकेत दे रहा है। IMD के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
19 जुलाई से मानसून पकड़ेगा रफ्तार
मौसम विभाग की माने तो 19 जुलाई से दुर्ग जिला सहित प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होगा। दक्षिण के साथ मध्य छत्तीसगढ़ में भी पूरा मानसून आ जाएगा। बुधवार की बात करें तो भिलाई में सुबह से तेज धूप खिली हुई थी।
इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद फिर से बादल छा गए और बारिश होने लगी। इसके बाद हल्की बारिश काफी देर तक होती रही जो कि 4 बजे के बाद बंद हो गई। बारिश बंद होने से मोहर्रम का ताजिया भी अच्छे से निकल सका।
बारिश ने उमस से पहुंचाई थोड़ी राहत
दिन में हवा बंद होने और तेज धूप निकलने से जहां काफी गर्मी और उमस बढ़ गई थी, वहीं दो से तीन घंटे की बारिश ने उमस को कुछ कम कर दिया। रात में उमस से बहुत अधिक तो नहीं लेकिन थोड़ी राहत मिली।
गर्मी और उमस के चलते यहां का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य 1.4 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।
दुर्ग जिले में बारिश की अच्छी संभावना
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक दाब का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर तैयार हुआ है। इससे प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है। लो प्रेशर जोन दुर्ग जिले में भी अगले कुछ दिन अच्छी बारिश कराएगा। 19 जुलाई से मानसून पूरी तरह से एक्टिव होगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे गुरुवार 18 जुलाई को दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दुर्ग सहित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना हैं। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं।