छत्तीसगढ़ पुलिस की कस्टडी में कुख्यात बदमाश की मौत : कोरबा के दर्री थाने ने सिविल लाइन स्टेशन को किया था हैंडओवर; 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड…!!

Spread the love

कोरबा जिले में कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल की पुलिस कस्टडी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के सुबह साढ़े 5 बजे पुलिसकर्मी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जांच करने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज की बॉडी पर चोट पाई गई है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवारी निवासी सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने के अलावा कई थाना चौकियों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौपाटी में सूरज ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया था।

दर्री पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को सौंपा, 15 मिनट में मौत

सूरज के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसलिए शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे दर्री पुलिस ने सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया था। सुबह 5:45 बजे में सूरज को सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हाफ मर्डर केस में सूरज की तलाश थी

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्य आरोपी सूरज की पुलिसतलाश कर रही थी। सूरज हत्या की कोशिश, बलवा और आर्म्स एक्ट के 14 अलग-अलग मामलों में नामजद आरोपी और जिला बदर के लिए प्रस्तावित था।

लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया को बताया कि सूरज ने ​​​​​​18 जुलाई की रात पाली थाना क्षेत्र में स्कूटी की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में भी उसकी तलाश हो रही थी। 19-20 जुलाई की दरम्यानी रात 1:40 बजे सूरज को दर्री पुलिस ने हिरासत में लिया था।

कोरबा एसपी बोले- मौत की वजह के लिए PM रिपोर्ट का इंतजार

शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। एसपी ने बताया कि सूरज को जो पुलिसकर्मी दर्री थाने से सिविल लाइन थाना लेकर आए थे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *