छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब भाजपा भीतरघातीयों के विरुद्ध कार्रवाई करने के मूढ़ में नजर आ रही है । वैशालीनगर भिलाई में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध भीतर घात करने वाले के 29 पदाधिकारी, 7 पार्षद और करीब 12 पूर्व एवं छाया पार्षदों के विरुद्ध अनुशासन की गाज गिरने वाली है ।
इस बारे में पार्टी प्रत्याशी रिकेश सेन के द्वारा भी पार्टी के नेताओं को अवगत कराया गया था ! जिसके बाद बाकायदा पर्यवेक्षक भेजे गए । दरअसल वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के विरुद्ध पार्टी पदाधिकारी टिकट मिलते ही लाम बंद हो चुके थे हर हाल में राकेश की टिकट रुकवाने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाई गई लेकिन जब टिकट नहीं रुकवा सके तो चुपचाप भीतरघात शुरू हो गया ।
सूची में शामिल ऐसे भाजपा नेताओं के विरुद्ध शिकायत दिल्ली तक पहुंच गई है। इसके बाद जल्द उन्हें नोटिस मिल सकती है। कुछ लोगों को निलंबित भी किया जा सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कोई भी जोखिम नहीं माल लेना चाहती इसलिए शिकायत की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ के अनेक विधानसभा क्षेत्र में ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसके बाद अनुशासन की कार्रवाई सिर्फ वैशाली नगर में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में हो रही है ।