छत्तीसगढ़ में लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का VIDEO : युवक बिल्डिंग में घुसा और बाहर सूख रहे कपड़े लेकर भागा, लोग बोले-अजब-गजब चोर है…!!

Spread the love

आपने घर से जेवर-कैश और कीमती सामान की चोरी की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक को लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। ऐसी हरकत करते हुए उसकी तस्वीर भी CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दिख रहा है कि युवक बाइक से आता है और बिल्डिंग के अंदर आकर अंडर गारमेंट्स चुराकर भाग निकलता है। केशकाल के बोरगांव क्षेत्र के लोग इस शख्स से बेहद परेशान हैं। लोग बताते हैं कि महिलाएं रोजाना कपड़े साफ कर घर के बाहर लगी तार पर सुखाने के लिए डाल देती हैं। सूखने के बाद जब वे कपड़े उठाकर लाती हैं, तो अंडर गारमेंट्स गायब मिलते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

अंडर गारमेंट चोरी करते हुए CCTV में दिखा चोर

दरअसल, एक मकान में चारों ओर CCTV कैमरा लगा हुआ है। जब उस कैमरे में देखा गया तो एक युवक बाइक से आता दिखा। वीडियो में दिख रहा है कि वह आसपास नजर घुमाता है। जब कोई नहीं दिखाई देता, तो धीरे से घर के बाहर तार पर सूख रहे अंडर गारमेंट्स को बड़े आराम से अलग-अलग जगह से निकालकर छिपा लिया। इसके बाद बाहर खड़ी बाइक से भाग निकला।

लोगों ने कहा- ये अजब-गजब चोर है

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये अजब-गजब चोर है। अक्सर लोग सोना-चांदी, कैश और ज्यादातर बेशकीमती चीजों पर हाथ साफ करते हैं, लेकिन ये चोर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर आतंक मचा रखा है।

शर्म के मारे थाने में नहीं की शिकायत

केशकाल में बार-बार अंडर गारमेंट्स चोरी के बाद लोगों में गुस्सा है, लेकिन शर्म की वजह से अब तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। महिलाएं और उनके परिजनों ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है।इस तरह के लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर खुद एक्शन ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *