छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरी हुई पाई गई हैं। वहीं, कुछ मवेशियों की भी जान गई है। इसकी वजह मोहभट्टा स्थित भाटिया शराब फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को बताया जा रहा है। मामले पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। वहीं, आबकारी, पर्यावरण के प्रमुख सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी और आबकारी उपायुक्त समेत 7 लोगों को पक्षकार बनाया है। अगली सुनवाई को 22 जुलाई को होगी।
घटिया क्वालिटी का स्पिरिट नदी में बहाया जा रहा
रायपुर रोड पर मोहभट्टा धूमा स्थित भाटिया वाइंस के प्लांट से निकलने वाली घटिया क्वालिटी की स्पिरिट को शिवनाथ नदी में बहाया जा रहा है। इसी वजह से 3 दिन पहले लाखों मछलियां मर गईं। दूषित पानी पीने से कुछ मवेशी भी नदी में मरे मिले हैं। वहीं, मामले को दबाने के लिए भाटिया वाइंस प्रबंधन ने मजदूर भेजकर नदी की सफाई भी कराई।
पर्यावरण विभाग ने लिया जहरीले पानी का सैंपल
आबकारी और पर्यावरण विभाग की टीम भी गांव पहुंची। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने खजरी में जमा जहरीले पानी का सैंपल भी लिया। वहीं, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर सरगांव पुलिस ने एनीकट में मिले गाय के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस जांच के बाद भाटिया वाइन्स के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कह रही है।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं
तेज दुर्गंध, आंख और त्वचा में जलन की समस्या के बाद महिलाओं ने 31 मई 2023 को पर्यावरण विभाग से इसकी पहली शिकायत की थी। दूसरी शिकायत 18 अप्रैल 2024 को की गई। इसके बाद विभाग को पानी का सैंपल भी दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
एक बड़े नेता का कनेक्शन भी सामने आया
बताया जा रहा है कि भाटिया शराब फैक्ट्री के गुर्गे और वहां रहने वाले कुछ दबंग लोगों के खौफ के चलते स्थानीय लोग आवाज नहीं उठाते। एक बड़े नेता के भी प्रबंधन को सपोर्ट करने की बात सामने आ रही है। इलाके के लोग डर की वजह से कुछ नहीं कहते हैं, जबकि वे नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
एक युवक के वीडियो बनाने के बाद मचा हड़कंप
स्थानीय लोग नदी में मरी मछलियों को खाने के लिए घर ले जा रहे थे। इस दौरान कोनी गांव के युवक ज्ञान चंद वर्मा ने उन्हें जागरूक करने के लिए एक वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया।