कोंडागांव जिले के संकुल बुनागांव के जनपद प्राथमिक उच्च और प्राथमिक शाला बुनागांव में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, विद्यालय की साफ सफाई-रखरखाव, रंग-रोगन, मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया।
दरअसल, जिला अंतर्गत सभी शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता में कसावट लाने विकासखंड के स्कूलों का अधिकारियों के द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापन कक्षाओं का अवलोकन करते हुए बच्चों को गणित और विज्ञान से संबंधित सवाल जवाब किए।
बच्चों को बेझिझक बोलने में दक्ष बनाएं
इस दौरान बच्चों के बेबाकी से हाजिर जवाबी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों को ऐसे ही पढ़ाई के साथ-साथ बेझिझक बोलने में भी दक्ष बनाना चाहिए। विद्यालय में आकर्षक अध्यापन-कक्ष, प्रिंट रीच की सजावट, स्वच्छता, बच्चों का अनुशासन में नवाचारी और गतिविधियों के साथ पढ़ाई की काफी सराहना की।
बच्चों को बांटे गिफ्ट
शिक्षा सत्र 2024-25 शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर संस्था के बच्चों और अभिभावकों को न्योता भोज जिला शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से कराया गया था। इस मौके पर संस्था के सभी बच्चों को उनके द्वारा उपहार स्वरूप गिफ्ट दिया गया।