रायपुर। सावन का आज पहला दिन है और सावन की शुरुआत ही सोमवार के साथ हुई है। छत्तीसगढ़ के कई शिवालयों में देर रात से ही महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए लंबी लाइन लग गई है। रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर में विशेष पूजा रात 2 बजे से ही शुरू हो गई। यहां शिवलिंग का गणेश के रूप में श्रृंगार किया गया है। कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूजा की। सुबह 4 बजे हटकेश्वरनाथ मंदिर समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों के पट खुले। रायपुर शहर के बूढ़ेश्वर मंदिर में भी सुबह 6 बजे आरती हुई यहां दोपहर में शिवजी को भोग लगाया जाएगा। प्रसिद्ध मंदिरों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बिलासपुर के भैरव बाबा मंदिर में 5 लाख पार्थिव शिवलिंग चढ़ाए जाएंगे।