छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोने के आभूषण बनाने के नाम पर 11 लाख की ठगी की। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। थाने में शिकायत के 6 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। इसके बाद दुर्ग पुलिस को सौंप दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने थाना पुलगांव जिला दुर्ग में जाकर शिकायत दर्ज कराई। मनीष सोनी और धीरज सोनी नाम के व्यक्ति खुद को सोने के कारीगर बताकर नए डिजाइन बनाने के नाम पर 150 ग्राम सोना ले लिए, लेकिन किसी भी तरह का कोई आभूषण बना कर नहीं दिया।
6 माह से दे रहे थे गोल मोल जवाब
प्रार्थी को 6 माह से अधिक समय होने के कारण ठगी होने का एहसास हुआ। वह तत्काल पुलिस के पास जाकर अपना आवेदन पेश किया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/2024 धारा 420, 406, 34 आईपीसी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की लगातार पता तलाश कर रही थी।
आरोपियों ने लगाई थी अग्रिम जमानत की अर्जी
विगत दिनों पहले मनीष सोनी ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय बिलासपुर में अर्जी लगाई थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया था। तब से आरोपी अलग-अलग जगहों में छिप रहा था।
यहां छिपा था आरोपी
कोंडागांव पुलिस को सूचना मिली कि मनीष सोनी कोंडागांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। गिरफ्तार कर दुर्ग पुलिस को सौंप दिया है।