जांजगीर-चांपा ​​​​​​​में डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई की हत्या:शराब के नशे में था मृतक, 5 महीने से फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार…!!

Spread the love

जांजगीर-चांपा जिले में छोटे भाई की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहे बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 3 मार्च को आरोपी ने अपने छोटे भाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।आरोपी को रायपुर जिले के उरला से पकड़ा गया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी की है। जानकारी के अनुसार, 3 मार्च की रात करीब 8 बजे आरोपी बड़ा भाई सुरेश बरेठ काम करके घर आया था और खाना खा रहा था। उसी समय छोटा भाई संतोष बरेठ शराब के नशे में धुत होकर घर आया और सुरेश को खाना खाता देखा उसके थाली को लात मार दी, जिससे खाना बिखर गया। इसके बाद दोनों भाई आपस में लड़ने लगे।

बेड में सुलाकर दूसरे के घर चला गया था आरोपी

मां संतोषी बाई बरेठ ने बताया कि दोनों बेटे में लड़ाई होता देख वो बाहर मदद के लिए गई, मगर कोई मदद नहीं मिलने पर वापस आई तो देखा कि सुरेश के हाथो में डंडा था। अपने छोटे भाई को डंडे से मारपीट की है उसके सिर और शरीर में चोट के निशान थे। इसके बाद छोटे भाई के बेहोश होने के बाद उसे बेड में सुलाकर आरोपी रात में दूसरे के घर सोने चला गया।

सो कर नहीं उठने पर मौत का हुआ खुलासा

वहीं जब सुरेश सुबह आया तो देखा कि मारपीट के डंडे से चोट लगने से संतोष बरेठ की मौत हो गई, जिसे देख वह पुलिस से बचने भाग गया। 4 मार्च की शाम को 5 बजे तक संतोष सो कर नहीं उठा तब जाकर देखी तो वह मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था।

पीएम रिपोर्ट के मौत का खुलासा

पीएम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की पुष्टि होने पर चांपा थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी सुरेश की पता तलाश की जा रही थी। घटना दिनांक से फरार चल रहा था। 5 माह बाद सूचना मिली कि रायपुर उरला में सुरेश कुमार बरेठ छिपा हुआ है।

रायपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस टीम रायपुर उरला पहुंची और सुरेश को पुलिस हिरासत में लेकर जांजगीर चांपा जिला पहुंची। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और एक जंगली लकड़ी का डंडा बरामद किया गया है। आरोपी सुरेश कुमार बरेठ (43) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *