करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत:छत्तीसगढ़ में जमीन पर सो रहे थे दोनों, जानिए सांप के घुसने-काटने पर क्या करें?.

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में जहरीले करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें ग्राम भैसों की आश्रित गांव डूमरपाली में घर की जमीन पर सो रहे थे। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। आज आपको बताएंगे कि बारिश के मौसम में घर में कहीं सांप दिखे, तब क्या करना चाहिए। अगर गलती से सांप ने काट लिया तो तुंरत हमें क्या उपाय करना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, डूमरपाली निवासी अनन्य जांगडे (16) और दीप्ति जांगडे (19) दोनों बहन मंगलवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गई। इस बीच करैत सांप ने दोनों को डस लिया। रात करीब 11 बजे दोनों को उल्टी होने लगी, तब परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी।

इलाज से पहले ही दोनों की मौत

आनन-फानन में रात में इलाज के लिए पामगढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बहन अनन्य जांगडे को मृत घोषित किया। वहीं, बड़ी बहन दीप्ति जांगडे को बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

आज हुआ दोनों का पोस्टमॉर्टम

इस घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। दोनों लड़कियों के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भारत में सांपों की 300 से ज्यादा प्रजातियां

भारत में सांपों की 300 से ज्यादा प्रजातियां हैं। इनमें में 4 प्रजातियों के सांप बहुत जहरीली होते हैं। जिनके काटने या डसने से सबसे ज्यादा मौत होती हैं। हर साल देशभर में सांप के डसने से करीब 58 हजार लोगों की मौत होती है। सबसे ज्यादा शिकार किसान, मजदूर, शिकारी, गड़ेरिए, सपेरे, आदिवासी और प्रवासी होते हैं।

सांप के डसने या काटने से अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे-

  • काटने वाली जगह पर दर्द-सूजन
  • उल्टी-जी मिचलाना
  • अकड़न-कंपकपी
  • एलर्जी
  • स्किन कलर में चेंज
  • पेट दर्द- दस्त
  • बुखार-सिरदर्द
  • काटने वाली जगह काली पड़ने लगी हो
  • कमजोरी
  • प्यास लगना
  • लो बीपी
  • घाव से खून बहना
  • अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना।

कुछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने से घर में सांप घुसने की संभावना कम हो जाती है। जैसे-

  • अपने घर के आसपास की घास समय-समय पर कटवाते रहें।
  • घर या फिर दुकान में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा न होने दें।
  • घर या दुकान या गैरेज में छोटे-छोटे गड्ढे और दरार हैं, तो उसे बंद करें।
  • खेत या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस में घूमने जा रहे हैं, तो सावधान रहें।
  • घर की नालियों के मुहाने पर जाली जरूर लगाएं।
  • इन सबके बावजूद अगर आपके घर में सांप घुस जाता है, तो आप कुछ ऐसे उपाय भी अपना सकते हैं, जिससे सांप खुद ही आपके घर से निकल जाएगा।

सांप घर या दुकान के अंदर घुस जाए, तो करें

  • सबसे पहले अपने लिए सुरक्षित जगह की तलाश करें।
  • कमरे में मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी गंध से सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।
  • खुद से सांप को मारने या भगाने के बजाय तुरंत किसी सपेरे या एक्सपर्ट को बुलाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *