भिलाई। जिला स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल घुघवा में वेट लिफ्टिंग का ट्रायल लिया गया। इसमें दुर्ग, धमधा और पाटन विधानसभा के 90 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। इसके तहत अंडर-17 और अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न 10 वजन वर्ग में 10 निर्णायकों की उपस्थिति में ट्रायल लिया गया। सेवा निवृत्त व्यायाम शिक्षक ललित साहू ने स्पर्धा का उद्घाटन किया। फिर क्रमश: वजन वर्ग वार बालक और बालिका टीम बनाने के लिए ट्रायल लिया गया। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा के वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें व्यायाम शिक्षक बालाराम साहू, संतोष यादव, संजय निषाद, टिकेश साहू, जयंत वर्मा, आरती शुक्ला समेत पाटन, धमधा और दुर्ग से आए व्यायाम एवं प्रभारी शिक्षकों का सहयोग रहा।