कुम्हारी| जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन धमधा के राइज़ एन शाइन कान्वेंट स्कूल में किया गया। इस दौरान बालक एवं बालिका आयु 14, 17 और 19 वर्ष ने प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही राजनांदगांव में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन भी किया गया। इस अवसर पर हरिओम एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर उषा श्रीवास्तव, प्राचार्य नरेंद्र भालेराव, प्राचार्य सरिता लिल्हारे (कन्या) बीएसओ कौशलेंद्र पटेल, व्यायाम शिक्षक अब्दुल अजीम, ज्योति साहू, परिवेश ठाकुर, दुष्यंत महोबिया, शिव रजक, सुधीर जोशी, गीतांजलि पाठक, सुधा बलहरिया, आयुषी गुप्ता, सीमा साहू, प्रभा साहू, टिकेश्वरी उर्वशा, अंबिका मड़ई उपस्थित थे।