रायपुर राजधानी में खुलेगा 500 बेड मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, 2025 तक बनकर होगा तैयार…!

Spread the love

गोयल ग्रुप और मनीपाल चेन अस्पताल मिलकर गिन्नी देवी गोयल मनीपाल अस्पताल की सौगात प्रदेश को देने जा रहे हैं। कार्तिक की छठ के अवसर पर गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने इसका भूमिपूजन किया। गोयल ग्रुप में एमडी नरेन्द्र गोयल ने बताया कि यह मध्यभारत के श्रेष्ठ स्वस्थ सेवा प्रदाता अस्पताल होगा, जहां हर वर्ग इलाज पा सकेगा।

2025 तक देने लगेगा सेवाएं

गिन्नी देवी गोयल मनीपाल अस्पताल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। मल्टी-स्पेशलिटी सेवाओं के साथ इस अस्पताल में आला दर्जे के डॉक्टर्स सेवाएं देंगे। भूमिपूजन के अवसर पर मनिपाल हॉस्पिटल के रीजनल सीओओ प्रमोद अलाघारू ने कहा, रोगी सेवाओं के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह अस्पताल छत्तीसगढ़ समेत मध्यभारत में साख बनाएगा।

यह अस्पताल दो चरणों में बनेगा। पहले 300 बिस्तर के साथ शुरू होकर इसे 500 बेड तक विस्तारित किया जाएगा।

श्रेष्ठ स्वस्थ सेवा हमारा लक्ष्य- गोयल

गोयल ग्रुप के एमडी नरेंद्र गोयल ने कहा यह अस्पताल किफायती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होगा। गोयल परिवार सामाजिक, परोपकारी गतिविधियों में हमेशा से सक्रिय रहा है। गिन्नी देवी गोयल मनीपाल अस्पताल इस दिशा में मध्यभारत की श्रेष्ठ स्वस्थ प्रदाता यूनिट साबित होगा।

देश में श्रेष्ठ मनीपाल

मनीपाल अस्पताल 17 शहरों में 33 अस्पताल यूनिट संचालित करता है। इनमें 9,500 से अधिक बेड, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और लगभग 16,000 कर्मचारियों की टीम काम करती है। इस दौरान डॉ मुरली श्रीनिवास, प्रमोद अलाघारू, सुरेश गोयल, राजेंद्र गोयल और नरेंद्र गोयल कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *