रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में पीडिया में हुए नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस ने सवाल उठाए। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने पूछा कि वहां मारे गए लोगों में कितने नक्सली थे आैर कितने ग्रामीण। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा इस तरह के किसी भी सवाल का वह जवाब नहीं देंगे। झूठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि नक्सलियों का साथ देना बंद करें। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। कांग्रेस नेताओं को नारेबाजी करता देख सत्तापक्ष के विधायक भी खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि फर्जी मुठभेड़ के जरिए नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा जा रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर सुरक्षाबलों का मनोबल मत तोड़िए। राजिम में दो करोड़ का नया बस स्टैंड : ध्यानाकर्षण में विधायक रोहित साहू ने राजिम में बस स्टैंड का निर्माण कार्य लंबित होने की ओर नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश से काफी लोग वहां आते हैं लेकिन वहां पर बस स्टैंड की स्थिति ठीक नहीं हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजिम सभी की आस्था का केंद्र है वहां सिर्फ पटवारी के एक प्रतिवेदन जिसमें बस स्टैंड की जगह पर अतिक्रमण बताया गया है जिसके कारण काम अटका हुआ। उन्होंने अरूण साव से बस स्टैंड बनाने की घोषणा करने का आग्रह किया। नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने जमीन चिन्हांकित दो करोड़ रुपए की लागत से वहां सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण कराने की घोषणा की।
7 माह में 273 नक्सली घटनाएंं, 34 ग्रामीण भी मारे गए
नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पूछा कि दिसंबर 2023 से जून 2024 तक प्रदेश में कितनी नक्सल घटनाएं हुई है? कितने जवान शहीद हुए?, कितने नागरिक मारे गए? कितने नक्सली मारे गए? गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान कुल 273 नक्सली घटनाएं हुई हैं, जिसमें पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की 92 घटनाएं हैं। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 19 जवान शहीद हुए हैं जबकि नक्सलियों ने 34 आम नागरिकों की हत्या की है। वहीं 137 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 171 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 30 जून 2024 की स्थिति में कुल 790 नक्सली जेल में हैं।
इनमें 25 सजा प्राप्त और शेष 765 नक्सली विचाराधीन हैं। गृहमंत्री ने बताया कि 34 लोगों में 4 की हत्या जन अदालत लगाकर की गई है। जबकि मुखबिरी के आरोप में 24, आईईडी ब्लास्ट में पांच तथा एक व्यक्ति की मौत नक्सलियों की फायरिंग से हुई है।
महंत ने पीडीएस का चना दिखाकर मंत्री से कहा- इसकी जांच कराइए
खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि प्रदेश के राशन दुकानों से घटिया चना वितरण की जांच की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने ध्यानाकर्षण के दौरान राशन दुकानों से घटिया चना वितरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई जिलों में घटिया चना बांटा जा रहा है। चना उठाव के बाद उसे घटिया चना से बदला गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रकरण की विधायक दल से जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान चने का पैकेट भी लेकर आए थे। उन्होंने चने का पैकेट सदन में दिखाते हुए मंत्री से कहा कि इसकी जांच कराएंगे क्या। इसके बाद आसंदी ने मंत्री से कहा कि इसकी जांच करा दीजिए जिसके बाद मंत्री ने जांच की घोषणा की।
प्रदेश में एक हजार से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक हजार से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा आठ हजार से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। उन्होंने भाजपा विधायक भैया लाल राजवाड़े के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
राजवाड़े ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर केस रेफर किया जा रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 15 दिन के भीतर बैकुंठपुर जिला अस्पताल सिविल सर्जन, एनेस्थीसिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ और दूसरे डॉक्टरों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। डॉक्टर की कमी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोई भी सदस्य डॉक्टर लेकर आएगा 24 घंटे में उनकी भर्ती की जाएगी।