NSUI प्रदेश सचिव ने युवा कांग्रेस नेता पर चढ़ाई कार; दोनों गुटों में विवाद के बाद हुई थी मारपीट…!

Spread the love

बिलासपुर में एक्टिवा से जा रहे युवक कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर NSUI के प्रदेश सचिव ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी, जिससे एक युवक 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले दोनों गुट में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी।

सिद्धू श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों और युवक कांग्रेस के जिला शहर महासचिव मंजीत सोनी समेत अन्य दोस्त रविवार की रात खाना खाने के लिए ढाबा गए थे। ढाबा से आने के बाद सभी मोहल्ले की दुकान के पास खड़े थे। वहां पहले से अभिजीत श्रीवास्तव भी था। बताया जा रहा है कि चुनाव में गुटबाजी को लेकर अभिजीत ने उन्हें गाली देने लगा। युवकों ने उसे गाली देने से मना किया, तो उसने अपने भाई और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को बुला लिया।

पहले हुई जमकर मारपीट, फिर चढ़ा दी कार

अभिजीत और अमीन ने मिलकर सिद्धू और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद अमीन श्रीवास्तव अपनी कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए आया। फिर मंजीत सोनी और एक्टिवा सवार उसके साथियों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में सिद्धू और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।

कार से रौंदते सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सिद्धू ने बताया कि जिस जगह पर मारपीट की घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी लगा हुआ है। मारपीट और कार से टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने सीसीटीवी का फुटेज भी कोतवाली पुलिस को सौंपा है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कॉन्स्टेबल पर चढ़ाई कार, नहीं लिखी गई FIR: पेट्रोलिंग स्टाफ बोला- परिचित है कार चालक, घायल आरक्षक की शिकायत पर SP ने TI को लताड़ा
बिलासपुर में बाइक सवार कॉन्स्टेबल प्रदीप दिवाकर पर बदमाश ने अपनी तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। हादसे में आरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया। इधर थाने की पेट्रोलिंग टीम ने कार को जब्त करने के बजाए समझौता कराने की बात कह दी और थानेदार ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी। इससे परेशान आरक्षक अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *