मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे हफ्ते टॉप पर तो है, लेकिन नुकसान के मामले में. जी हां, देश की टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट के मामले में लगातार दूसरेद हफ्ते भी टॉप पर रही. खास बात तो ये है कि इस हफ्ते का नुकसान पिछले हफ्ते के नुकसान से भी ज्यादा है. अगर दोनों हफ्तों के नुकसान को जोड़ दिया जाए तो करीब 1.19 करोड़ रुपए बन रहा है, जिसे काफी बड़ा माना जा सकता है. वहीं दूसरी ओर देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,85,186.51 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और इन्फोसिस रहीं. वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को भी 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर 4 कंपनियों को 1.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीते हफ्ते सेंसेक्स में 728.07 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. खास बात तो ये है फ्राइडे को सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. आइए आपको भी बताते हैं कि देश की टॉप 10 कंपनियों को कितना फायदा और कितना नुकसान हुआ है.