पेरिस ओलंपिक में 28 जुलाई को सिर्फ 3 घंटे में कमाल होता दिखे तो हैरान मत होइएगा. ये कमाल गोल्ड मेडल जीत के तौर पर हो सकता है. 3 घंटे में भारत की 3 बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर संडे के जश्न का मजा दोगुना कर सकती हैं. ये कमाल आर्चरी के इवेंट में होता दिख सकता है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में 28 जुलाई को भारत की महिला तीरंदाजी टीम मेडल इवेंट में शिरकत करती दिख सकती है, जिसमें भारत की 3 बेटियों दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता पर सबकी निगाहें होंगी. पेरिस ओलंपिक में महिला तीरंदाजी के इवेंट भारतीय समयानुसार शाम के 5:45 बजे से शुरू होंगे. पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. रैंकिंग राउंड में भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने नंबर 4 पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी.
7:17 PM के बाद सेमी फाइनल
दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता ने अगर क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की तो वो मेडल जीतने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगी. सेमीफाइनल मैच भारतीय समय से शाम के 7:17 बजे के बाद होगा. अब अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच हारती है तो फिर वो ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करती दिखेगी. महिला तीरंदाजी का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारतीय समय से रात के 8:18 बजे देखने को मिलेगा.
8:41 PM पर गोल्ड मेडल मैच
लेकिन, अगर सेमीफाइनल जीतकर दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता फाइनल का टिकट कटाती है तो गोल्ड मेडल जीतने के अपने सपने को साकार करने का उनके पास मौका रहेगा. वो फाइनल में पहुंचकर गोल्ड मेडल मैच खेलती दिख सकती हैं, जो कि भारत में रात के 8: 41 बजे से देखने को मिलेगा.
क्या 3 घंटे में आएगा गोल्ड?
साफ है कि शाम के 5:45 बजे से लेकर रात के 8: 41 बजे के बीच सबकुछ भारतीय महिला तीरंदाजों के फेवर में होता गया तो फिर दीपिका, भजन और अंकिता, भारत की ये 3 बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच सकती हैं.