भिलाई। सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट ने अब चेन्नई में बन रहे मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट के लिए भी टीएमटी बार की सप्लाई शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट को बना रहे एलएंडटी ने बीएसपी को उनके यहां उत्पादित टीएमटी बार की सप्लाई का ऑर्डर दिया है। बीएसपी ने एक ऑर्डर की सप्लाई दे भी दी है। ऑर्डर के साथ ही BSP के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है। बीएसपी पहले ही देश के विकास के लिए बांध, थर्मल, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक व परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं सहित पुलों, एक्सप्रेस-वे, फ्लाई-ओवर, सुरंगों और ऊंची इमारतों के लिए अपना यहां भूकंप और संक्षारण प्रतिरोधी गुणों से युक्त टीएमटी बार्स की सप्लाई कर चुका है। अब वो चेन्नई मेट्रो के लिए भी टीएमटी की सप्लाई शुरू कर दिया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलएंडटी ने चेन्नई मेट्रो परियोजना के लिए और मेसर्स एपीसीओ और मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं में उपयोग के लिए टीएमटी बार्स की आपूर्ति का नया ऑर्डर मिला है।
बीएसपी ने ऑर्डर के मुातबिक 500डी ग्रेड में 2100 टन टीएमटी 40 बार्स की आपूर्ति मेसर्स एलएंडटी को की गई है। इस टीएमटी बार्स की यह खासियत है कि ये पूरी तरह से भूकंपरोधी है।
पहली बार 40 मिमी व्यास के टीएमटी का उत्पादन
बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक उनके यहां आधुनिक मिल, बार एंड रॉड मिल द्वारा पहली बार 40 मिलीमीटर व्यास वाले टीएमटी बार्स का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। संयंत्र के 7 एमटी मोडेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत स्थापित संयंत्र की बार एंड रॉड मिल को स्ट्रेट बार के रूप में विभिन्न प्रकार के सेक्शन्स की रोलिंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
1600 टन टीएमटी की आपूर्ति जल्द
यहां के बार एंड रॉड मिल से जल्द ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं में उपयोग के लिए मेसर्स एपीसीओ और मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन को 550 डी ग्रेड में टीएमटी 40 बार की 1600 टन भूकंप प्रतिरोधी टीएमटी बार की आपूर्ति करेगा।
एपीसीओ इंफ्राटेक एक मुख्य निर्माण कंपनी है, जो राजमार्ग, ऊर्जा परियोजनाओं, सुरंग, सिंचाई, शहरी बुनियादी ढांचे सहित बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में कार्यरत है। आईटीडी सीमेंटेशन भी राजमार्गों, पुलों, फ्लाईओवर और सुरंग परियोजनाओं सहित अन्य निर्माण गतिविधियों में कार्यरत है।