दुर्ग। विश्व प्रसिद्ध कामनेश्वर ज्योर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ में कांवर यात्रा कर गंगाजल चढ़ाने रविवार सुबह दुर्ग से बड़ी संख्या में शिवनाथ बोलबम समिति कांवरियों का जत्था दरभंगा एक्सप्रेस से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान शहर विधायक गजेंद्र यादव सहित कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर कांवरियों का स्वागत कर यात्रा की शुभकामना दी। बाबा धाम जाने वालों में समिति संयोजक व निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, पार्षद शिवेंद्र परिहार, मनीष साहू, आरएसएस के नगर कार्यवाहक महेश यादव, लूकेश बघेल, सुरेश दीक्षित, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, मंडल उपाध्यक्ष राहुल पंडित सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं। समिति द्वारा कांवर यात्रा का यह 19वां वर्ष है। स्टेशन में कांवरियों का स्वागत करने वालों में विधायक गजेंद्र के अलावा पूर्व पार्षद उमेश यादव, कुमुद बघेल, गुलाब वर्मा दादू अहीर, हेमंत देवांगन, देवलाल देवांगन सहित मौजूद थे।