उपरवाह। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में शिक्षा सप्ताह का आयोजन 22 से 28 जुलाई तक किया गया। इस आयोजन के छठवें दिन मिशन लाइफ एवं इको क्लब के द्वारा स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यूध एवं इको क्लब मिडिल स्कूल बघेरा के बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए 35 पौधे का रोपण किया। बच्चों ने अपनी माता के साथ मिलकर पेड़ लगाए। जिसमें उन्होंने पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया। अभियान में इको क्लब प्रभारी शिक्षिका प्रीति शर्मा, शिक्षिका मधुलिका विश्वकर्मा, सुनीता ठाकुर एवं संजीव कुमार जांगड़े ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य वायलेट सेमुअल, संकुल शैक्षिक समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी एवं प्रधान पाठक तुकादास मांडले सम्मिलित रहे।