ये हैं अडानी का कमबैक, भारी घाटे से मुनाफे में लौटी Adani Wilmar, ऐसे किया कमाल

Spread the love

अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी अडानी विल्मर ने शानदार कमबैक किया है. कंपनी को जून तिमाही में धमाकेदार प्रॉफिट हुआ है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 313.20 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 78.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,229.87 करोड़ रुपए हो गया है. यह पिछले साल समान अवधि में 12,994.18 करोड़ रुपए थी. अदाणी विल्मर, अदाणी समूह और सिंगापुर की विल्मर के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह खाद्य तेल, खाद्य व दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं तथा इंडस्ट्री के लिए आवश्यक वस्तुओं के कारोबार में है. कंपनी अपने अधिकतर उत्पाद फॉर्च्यून ब्रांड नाम से बेचती है, जिसमें सरसों के तेल और रिफाइन काफी पॉपुलर हैं.

बता दें कि कंपनियों के रिजल्ट स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड दो भागों में आते हैं. स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.अडानी विल्मर के खाद्य तेल सेगमेंट ने जून तिमाही में 12 प्रतिशत की मजबूत वॉल्यूम वृद्धि दर्ज की है और 1 मिलियन मीट्रिक टन को पार कर लिया. खाद्य और FMCG की बिक्री 1,500 करोड़ रुपए को पार कर गई, जिसमें 42 प्रतिशत की अंतर्निहित वॉल्यूम वृद्धि हुई है. मजबूत प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए अडानी विल्मर लिमिटेड के एमडी और सीईओ अंग्शु मलिक ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता हमारे व्यवसाय के लिए शुभ संकेत है, जिससे हमें पिछली तीन तिमाहियों में मजबूत लाभ प्राप्त करने में मदद मिली है. Q1’25 में, हमने 619 करोड़ रुपए का अपना अब तक का सबसे अधिक EBITDA हासिल किया, जो कि साल-दर-साल 375% की वृद्धि और 313 करोड़ रुपए का PAT है.

हमारे विश्वसनीय ब्रांड फॉर्च्यून के साथ हम क्षेत्रीय ब्रांडों से निरंतर बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं. हमारे फूड प्रोडक्ट भारतीय घरों में महत्वपूर्ण पैठ बना रहे हैं, और हम अपने खाद्य तेल नेटवर्क के माध्यम से अपने खाद्य वितरण को बढ़ाकर इस बड़ी मांग को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. हमारे समर्पित HORECA वितरण चैनल को लॉन्च करने के बाद से दो साल से भी कम समय में, हमने पिछले बारह महीने के आधार पर 500 करोड़ रुपए का राजस्व पार कर लिया है और Q1 में 90% साल-दर-साल की मात्रा में वृद्धि हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *