मारुति सुजुकी के बाद ओला इलेक्ट्रिक के नाम होगा ये खास रिकॉर्ड, कंपनी ला रही है IPO

Spread the love

विदेशी और स्थानीय निवेशकों ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की एंकर बुक में भाग लेने में काफी अच्छी दिलचस्पी दिखाई है, क्योंकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता की आईपीओ का वैल्यूएशन 4 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है, जो पहले की उम्मीदों से कम है. आईपीओ 2 अगस्त को खुलने वाला है. एसबीआई एएमसी, एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी और यूटीआई एएमसी सहित घरेलू निवेशक लगभग 200 मिलियन डॉलर की बोली लगाएंगे, जबकि फिडेलिटी, नोमुरा और नॉर्वे के नॉर्जेस बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय निवेशक 75-100 मिलियन डॉलर की लिमिट में बोली लगा सकते हैं.

2003 के बाद से नहीं हो पाई थी कोई कंपनी लिस्ट

सूत्रों के अनुसार, एक निवेशक को अधिकतम 30 मिलियन डॉलर की अनुमति होगी. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ दो दशकों से अधिक समय में ऑटोमेकर द्वारा जुटाया गया पहला फंड होगा. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 2003 में स्टॉक एक्सचेंजों में डेब्यू करने वाली अंतिम ऑटोमेकर थी. मतलब ये कि 2003 के बाद से कोई भी भारतीय ऑटो कंपनी अपना आईटीओ बाजार में नहीं लिस्ट करा पाई है.

क्या है टाइमलाइन?

कुल एंकर बुक का आकार 350 मिलियन डॉलर (3,300 करोड़ रुपए) होने की उम्मीद है, जो कुल IPO आकार 6,200 करोड़ रुपए का 45% है. इस राशि में से 5,500 करोड़ रुपए शेयरों के नए इश्यू से हैं, जबकि शेष राशि मौजूदा निवेशकों द्वारा 85 मिलियन शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्तावित (OFS) से है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल OFS में भाग ले रहे हैं और उन्होंने 37.91 मिलियन शेयर ब्लॉक पर रखे हैं. नतीजतन, IPO के बाद उनकी हिस्सेदारी 45% से घटकर 37% रह जाएगी. एंकर बुक 1 अगस्त को खुलने की उम्मीद है, जबकि निर्गम 2-6 अगस्त तक चलने की संभावना है और लिस्टिंग 9 अगस्त को होने की उम्मीद है.

15,000 से कर सकते हैं निवेश

सेबी के नियमानुसार रिटेल इंवेस्टर्स यानी आम आदमी किसी भी कंपनी के आईपीओ में न्यूनतम 15,000 और अधिकतम 2 लाख रुपए ही निवेश कर सकते हैं. ऐसे में ओला के आईपीओ के लिए भी आपको न्यूनतम 15,000 रुपए का निवेश ही चाहिए होगा. ऐसे में आप ओला के आईपीओ में पैसे लगाकर जब कंपनी का शेयर मार्केट में लिस्ट हो, तब सही मुनाफा देखकर बेच सकते हैं. प्राइस बैंड 72-76 रुपए होगी. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ के दस्तावेज सेबी के पास 22 दिसंबर 2023 को ही जमा करा दिए थे. मनी कंट्रोल की खबर के मुतबिक आईपीओ से कंपनी 74 करोड़ रुपए जुटा सकती है. इसमें नए शेयर जारी करने के साथ कंपनी के इंवेस्टर्स शेयरों को ऑफ फॉर सेल के लिए भी पेश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *