छत्तीसगढ़ में ऑटो पार्ट्स-टायर दुकान में लगी आग : 40 लाख से अधिक का नुकसान, खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर घुसी फायर ब्रिगेड की टीम…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ऑटो पार्ट्स और टायर की दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। सुबह लोगों ने दुकान की पहली मंजिल पर धुआं निकलते देखा। टायर एवं ऑयल के भंडार में लगी आग कुछ ही देर में बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से 40 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की जानकारी सूरजपुर, अंबिकापुर और कोरिया की फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सभी टीमों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के मनेंद्रगढ़ मुख्यमार्ग में संचालित लक्ष्य ऑटो पार्ट्स दुकान की पहली मंजिल में गुरुवार सुबह आग लग गई। गोदाम के दूसरी तरफ किराएदार रहते हैं। उन्हें गंध आने और गोदाम से विस्फोट की आवाज सुनकर किराएदारों को आग लगने का पता चला।

आग लगने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड की टीमें खिड़की की ग्रील तोड़कर अंदर घुसी। आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए। आग की तपिश के कारण भवन की छत भी झुककर खतरनाक हो गई है।

किराएदारों के किचन तक पहुंची आग

आग की तपिश के कारण गोदाम के बगल में रह रहे किराएदार के किचन में भी आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने किचन में रखे एलपीजी के 2 गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल कर आग बुझाई। किराएदार इस दौरान जल्दी से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

भवन में स्कूल भी, नहीं लगी कक्षाएं

वहीं दुकान के पीछे किड्स गार्टन स्कूल संचालित है। आग लगने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। प्रशासन इसकी भी जांच कर रहा है कि बंद कमरों और बिना प्ले ग्राउंड के प्ले स्कूल से 5वीं तक के स्कूल संचालन की अनुमति कैसे दी गई। जहां आग लगी थी, वहां एंट्री प्वाइंट नहीं होने से आग पर काबू पाने में टीम को मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *