भिलाई – 9 साल पहले खुर्सीपार में बीएसपी के मकानों में कब्जा करने वालों को गुरुवार को बेदखल किया गया। इस दौरान इन्फोर्समेंट विभाग के अमले को कब्जेधारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस फोर्स के सामने विरोध ज्यादा देर टिक नहीं पाया। खाली कराने के बाद इन्फोर्समेंट टीम ने मकानों की बिजली और पानी सप्लाई लाइन को काट दी, जिससे दोबारा मकान में कब्जा न हो सके।
खुर्सीपार में 3एफ/19/जोन-1 तथा 6डी/51/जोन-2 में 2014 से कब्जा था। इसे लेकर इन्फोर्समेंट विभाग संपदा न्यायालय गया। न्यायालय ने विभाग के पक्ष में फैसला देते हुए मकानों को खाली करने का आदेश जारी किया। इसके बाद भी कब्जेधारियों ने मकान खाली नहीं किया। जिला न्यायालय में फैसले को चुनौती दे दी। वहां भी फैसला कब्जेधारियों के खिलाफ गया। इसके बाद गुरुवार को इन्फोर्समेंट विभाग की टीम सुरक्षा गार्ड और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। फोर्स को देख कब्जेधारी व आसपास के लोग सक्रिय हो गए।