मर चुके किसान के नाम पर बैंक से लिया KCC-लोन : सरगुजा में भूमि बंधक रखकर निकाले 2.18 लाख, 10 साल बाद एक आरोपी गिरफ्तार….!!

Spread the love

सरगुजा जिले में मृत किसान की भूमि को बंधक रखकर स्टेट बैंक से 2.18 लाख रुपये का केसीसी लोन ले लिया। इसकी जानकारी उसके बेटे को कई सालों बाद मिली तो उसने मामले की शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपी फरार हैं। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया निवासी रामअवतार ने 8 जुलाई 2024 को लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पैतृक भूमि पिता रामचरण के नाम पर दर्ज है। उसने जरूरी काम से अपने पैतृक भूमि का बी 01 निकाला तो पता चला कि जमीन को बंधक रखकर पिता रामचरण के नाम से कुल 02.18 लाख रुपये का केसीसी लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर से 20 दिसंबर 2014 को लिया गया है।

साल 2008 में हो चुकी है पिता की मौत

रामवतार के पिता रामचरण की मौत वर्ष 2008 में हो चुकी थी। इस कारण वर्ष 2014 में बैंक ऋण लेने की जानकारी मिलने पर रामवतार ने स्टेट बैंक से लोन के दस्तावेज निकलवाए। लोन दस्तावेज से पता चला कि ऋण आवेदन में बलराम निवासी मुटकी, उदयपुर का फोटो और फर्जी दस्तावेज लगा है। उसने बैंक में अपना नाम रामचरण आत्मज दखल साकिन मुटकी उदयपुर बताकर लोन निकाला था।

10 सालों बाद आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम बसोर (40) और अन्य के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम बसोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

लोन निकालने के लिए मिले 5 हजार

लखनपुर टीआई अश्वनी सिंह ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी बलराम बसोर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर मृतक रामचरण का फर्जी हस्ताक्षर कर और कुटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक लोन 2.18 लाख निकाला था। आरोपी को मात्र पांच हजार रुपये मिले थे, जिसे उसने खर्च कर दिया। शेष राशि अन्य आरोपियों ने रख ली थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *