जगदलपुर बस स्टैंड में बनेगा चिकित्सा सेंटर : बच्चों के स्तनपान के लिए महतारी कंपार्टमेंट की होगी व्यवस्था, बसों को कतार से खड़े करने के निर्देश…!!

Spread the love

बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। बस स्टैंड में आपात व्यवस्था के लिए चिकित्सा सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही बच्चों के स्तनपान के लिए महतारी कंपार्टमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। अब बस स्टैंड में बेतरबीत खड़ी यात्री बसों को समय अनुसार कतार से खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू समेत MIC की टीम, निगम आयुक्त ने नगर निगम अमले के साथ बस स्टैंड का मुआयना किया। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बस स्टैंड को व्यवस्थित करने निर्णय लिया गया। बस स्टैंड परिसर को साफ-सुथरा रखने निर्देश दिए गए। पेयजल और बिजली के इंतजाम की रोज मॉनिटरिंग होगी।

बस संचालकों से चर्चा कर खराब बसों को परिसर से हटाने और यात्री बसों को खड़े करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही निगम की टीम ने रैन बसेरा, डोरमेट्री और दुकानों का भी निरीक्षण किया है।

निगम कर रहा ये व्यवस्था

  • महीनों से बंद पड़ी खटारा बसों और वाहनों को हटाया जाएगा।
  • सफाई, पेयजल, बिजली की तमाम व्यवस्था की जाएगी।
  • बस स्टैंड में मेडिकल इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य सेंटर बनेगा।
  • छोटे बच्चों को स्तनपान कराने के लिए महतारी कंपार्टमेंट बनाया जाएगा।
  • ऑटो और दोपहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।
  • वहीं बेजा कब्जे, ठेला को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा- आलोक अवस्थी

निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि, बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है। इस बस स्टैंड में प्रतिदिन सैकड़ों बसें आती हैं, जिससे हजारों यात्री सफर करते हैं। बस स्टैंड की सारी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। भाजपा नगर सरकार पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *