बिलासपुर के अस्पताल में मरीज की पिटाई, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, हादसे में घायल युवक से मारपीट करने पर हुआ हंगामा…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ युवकों ने एक मरीज जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में मारपीट की यह घटना गुरुवार की है। दरअसल, पोड़ी निवासी एक युवक हादसे में घायल हो गया था। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था।

दोस्तों ने अस्पताल में किया हंगामा, दूसरे मरीज को पीटा

इस दौरान घायल युवक ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी गांव के लोगों को दी। जिसके बाद उसके दोस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। तब उन्हें यह नहीं पता था कि किन लोगों ने उसके दोस्त के साथ मारपीट की है। इस दौरान अनजाने में युवकों ने दूसरे मरीज की पिटाई शुरू कर दी। जिसके चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट की और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

सहम गए मरीज, डॉक्टर ने पुलिस को बुलाया

जिस वक्त अस्पताल में मारपीट की घटना हुई, उस समय वहां मरीजों की भीड़ लगी थी। इसके साथ ही उनके परिजन भी मौजूद थे। अचानक हुई मारपीट और हंगामा देखकर मरीजों के साथ ही अस्पताल स्टाफ भी घबरा गया। डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।

किसी ने नहीं की शिकायत, तीन गिरफ्तार

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद तीन युवकों को पकड़ लिया। बताया गया कि उन्होंने ही मारपीट की है। लेकिन, घायल सहित किसी और ने कोई शिकायत नहीं की है। एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि, पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *