ये है दुनिया की सबसे अनोखी पंख वाली मछली! मानी जाती है बिच्छू की ‘चचेरी बहन’, डरकर भागते हैं शिकारी…!

Spread the love

फ्लाइंग गर्नर्ड (Flying gurnard) दुनिया की सबसे अनोखी पंखों वाली मछली है, जो बिच्छू की ‘चेचरी बहन’ मानी जाती है. पंख होने के बावजूद ये मछली उड़ नहीं सकती है.
Flying gurnard- Fish with ‘wings’: फ्लाइंग गर्नर्ड (Flying gurnard) दुनिया की सबसे अनोखी पंखों वाली मछली है, जो बिच्छू की ‘चेचरी बहन’ मानी जाती है. ये मछली जहरीली होती है. हालांकि इसका जहर बिच्छू के जहर जितना घातक नहीं होता है. इसके पेक्टोरल पंखों पर विषैले कांटे होते हैं. यही वजह है कि शिकारी इस मछली से डर कर ही दूर भागते हैं. इसे हेलमेट गर्नर्ड (Helmet gurnard), ग्रंट फिश (Grunt fish) और बैटफिश (Batfish) के नाम से भी जाना जाता है. अब इसी फिश का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने फ्लाइंग गर्नर्ड फिश का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘फिश विद विंग्स’. 19 नवंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो (Flying gurnard Viral video) पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

पंख हैं फिर भी उड़ नहीं सकती
practicalfishkeeping की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइंग गर्नर्ड (Flying gurnard Facts) पंख होने के बावजूद उड़ नहीं सकती है और न ही ज्यादा दूर तक ग्लाइंडिंग ही कर सकती है. ये उड़ने वाली अन्य मछलियों की तरह पानी से बाहर छलांग भी नहीं लगा सकती हैं.

यही वजह है कि ये मछलियां समुद्र के तल में पाई जाती हैं. फिर भी इसके पंख इसके लिए बड़े काम के हैं, जिनकी मदद से यह खाने की तलाश में निकलती है. साथ ही रेत को खोदने में भी अपने पंखों को यूज करती है.

कही जाती है ‘कचरा’ फिश

फ्लाइंग गर्नर्ड फिश इंसानों के लिए हानिरहित होती है. यूट्यूब चैनल  deep marine scenes की एक वीडियो के मुताबिक, इस मछली को कचरा फिश (Trash Fish) माना जाता है, क्योंकि कॉमर्शियल रूप से मत्स्य पालन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है. हालांकि इसे अक्सर बायकैच के रूप में पकड़ा जाता है. इसका उपयोग फिश पाउडर (Fish) और जिलेटिन (Gelatin जैसे प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है. इस मछली का साइंटिफिक नाम डैक्टाइलोप्टेरस वोलिटन्स (Dactylopterus volitans) होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *