दुर्ग में मूसलाधार बारिश, सड़क पर नालियों का गंदा पानी : नाली जाम होने से जल भराव, निगम की लापरवाही से बढ़ी लोगों की परेशानी…!!

Spread the love

दुर्ग जिले के भिलाई शहर में शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई। महज एक से डेढ़ घंटे की बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बारिश ने भिलाई नगर निगम की अव्यवस्था और साफ-सफाई की पोल भी खोलकर रख दी। खुर्सीपार, सुपेला, कोहका और कई अन्य इलाकों में नालियां जाम होने से पानी सड़क तक आ गया।

दुर्ग जिले इस समय खंड वर्षा जारी है। शनिवार को जहां दुर्ग और भिलाई के कुछ हिस्से सूखे रहे तो वहीं भिलाई का सुपेला खुर्सीपार और आसपास के क्षेत्र में एक से डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक उन जगहों में परेशानी हुई, जहां पर निगम ने साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया।

सड़क पर नालियों का गंदा पानी

सबसे बुरा हाल वैशाली नगर विधानसभा का रहा। यहां कोहका और कुरुद सहित अन्य क्षेत्र में इससे बारिश का पानी निकल नहीं पाया और सड़क में भर गया। नालियों का गंदा पानी पूरे सड़क में फैल गया। सबसे बुरा हाल गदा चौक से घड़ी चौक की तरफ जाने वाले मार्ग का रहा। यहां जल भराव से पूरी सड़क पानी में डूब गई।

जिले में अब तक 410.2 मिमी बारिश

दुर्ग जिले में 1 जून से 3 अगस्त तक 410.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 683.9 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 294.2 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है।

इसके अलावा तहसील दुर्ग में 368.8 मिमी, तहसील बोरी में 304.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 355.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 454.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 03 अगस्त को तहसील दुर्ग में 32.4 मिमी, तहसील धमधा में 29.8 मिमी, तहसील पाटन में 29.1 मिमी, तहसील बोरी में 43.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 18.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 27.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *