छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ दिन पहले नयापारा शराब दुकान से 11 लाख रुपए चोरी मामले में पुलिस को तिजोरी मिल गई, जिसमें लाखों रुपए रखे थे। पुलिस JCB की मदद से तिजोरी को थाने लेकर पहुंची। इसके बाद गैस कटर के जरिए काटकर खोला गया तो, वह खाली मिली। उसके अंदर एक भी रुपए नहीं थे। दरअसल, 9 दिन पहले 26 जुलाई को रात ढाई बजे 4 नकाबपोश आरोपी नयापारा स्थित शराब दुकान में चोरी करने घुसे थे। वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। चोरों ने गल्ले से 11 लाख रुपए पार कर दिए।
दुर्ग कोतवाली पुलिस को शनिवार को पता चला कि तिजोरी शराब दुकान से कुछ दूर पर ही खेत में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। JCB मंगाकर तिजोरी को खेत से उठवाकर थाने लाए। यहां एक गैस कटर वाले को बुलाया गया।
इसके बाद उसने तिजोरी के दरवाजे को काटकर खोला तो वो खाली थी। खाली तिजोरी देखकर अधिकारी भी हैरानी पड़ गए कि आखिर बंद तिजोरी से लाखों रुपए कैसे पार हो गए।
चोरों ने सब्बल से तिजोरी में बनाया गैप
एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि जब तिजोरी को थाने लाया गया तो उसमें पाया गया कि चोरों ने तिजोरी के दरवाजे को सब्बल की मदद से मोड़ा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उस गैप से उन्होंने उसके अंदर रखे रुपए को निकाला था। इसके बाद तिजोरी छोड़कर वहां से भाग गए।
दुकान का आदमी होने की आशंका
तिजोरी खाली मिलने के बाद पुलिस की जांच अब इस एंगल में भी चली गई है कि इसमें दुकान का कोई कर्मचारी शामिल हो सकता है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुकान के आदमी ने पहले से तिजोरी की चाबी बना ली थी।
इसके बाद चोर जब उस तिजोरी को लेकर बाहर गए तो उन लोगों ने चाबी की मदद से रुपए निकाले। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए सब्बल से जगह बनाई, क्योंकि तिजोरी में इतनी जगह नहीं थी कि उसमें से पूरे रुपए निकाले जा सके।
मुंबई की कंपनी संचालित कर रही थी शराब दुकान
जिस शराब दुकान में चोरी हुई है वो दुकान बीआईएस (मुंबई इंट्रारग्रेटेड सीक्रेट इंडिया लिमिटेड) नाम की कंपनी संचालित कर रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जिस तिजोरी को चोर ले गए उसके अंदर 11 लाख रुपए रखे हुए थे।
पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठ रहे सवाल
इस चोरी को लेकर दुर्ग कोतवाली थाने की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस शराब दुकान में चोरी हुई है वो कोतवाली थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस सही गश्त करती तो उन्होंने चोरी का कोई ना कोई सुराग जरूर मिल जाता है। एएसपी अभिषेक झा का कहना है कि वो लोग चोरों की तलाश में लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।