जगदलपुर के स्थानीय जगतु माहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और पश्चिम भारत विज्ञान मेला का शनिवार को समापन हुआ। 4 दिनों तक चले इस आयोजन में अंबिकापुर से लेकर बस्तर तक के कुल 9 जोन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। रायपुर जोन अव्वल रहा। खास बात रही कि प्रदेश के अलग-अलग जगहों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
चार दिनों तक चला राज्यस्तरीय विज्ञान मेला
जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने बताया कि चार दिनों तक चले इस राज्यस्तरीय विज्ञान मेले में बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ के 250 बाल वैज्ञानिक एवं 150 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया था।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित यह राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी अंतर्गत बाल वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका, विज्ञान सेमीनार विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी, विज्ञान क्लब विषय था।
राज्यस्तरीय मेले में प्रवेश
वहीं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के तहत शिक्षक सहायक सामग्री, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, टीम प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन था। वहीं निःशक्त बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्हें सीधे राज्यस्तरीय मेले में प्रवेश दिया गया था।
इस मेले में 9 जोन के सामान्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निःशक्त बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने जोन का नाम रोशन किया है। इस कॉम्पिटिशन में रायपुर जोन अव्वल रहा।